अब जूनियर के बच्चे वर्क बुक से पढ़ाई करेंगे
कक्षा छह, सात व आठ के बच्चों को किताबों के साथ दी जाएंगी वर्क बुक
गणित, विज्ञान, कृषि विज्ञान की वर्क बुक शामिल की गई
लखनऊ:-अब जूनियर के बच्चे गणित, विज्ञान, कृषि व दूसरे विषयों की वर्क बुक के जरिये आकर्षक तरीके से समझेंगे और सीखेंगे। बच्चे वर्क बुक में दिये पाठ्यक्रम वार सवाल और गतिविधियों का अभ्यास करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राइमरी की तर्ज पर पहली बार कक्षा छह, सात व आठ के बच्चों के लिए वर्क बुक की व्यवस्था की है।
बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि वर्क बुक से बच्चे जल्दी सीखते हैं। बच्चे पुस्तकों से पढ़ाई करेंगे। बच्चे वर्क बुक में सीधे सवालों का अभ्यास करेंगे। बच्चों को वर्क बुक में अभ्यास और गतिविधियों के माध्यम से पाठ्यक्रम को समझने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि पहली बार जूनियर के बच्चों के लिए वर्क बुक लागू की गई हैं। कुछ स्कूलों में वर्क बुक उपलब्ध करायी गई हैं। वर्क बुक की छपाई का काम अभी चल रहा है। जुलाई के आखिर तक शहर व ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में वर्क बुक बच्चों को उपलब्ध करा दी जाएंगी।
- कक्षा संख्या वर्क बुक
आठ तीन विज्ञान भारती तीन, गणित मंथन व कृषि विज्ञान
सात दो विज्ञान भारती दो व गणित प्रकाश
छह दो सीखें गणित व विज्ञान भारती एक