प्रयागराज:- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश जूनियर एडेड हाई स्कूल शिक्षक भर्ती 2021 में 45 अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित न किए जाने के मामले में जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा है कि मामले में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

कोर्ट ने मामले में आगे की सुनवाई के लिए 4 मार्च की तिथि निर्धारित की है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजीव जोशी ने याची नीरज कुमार यादव व 46 अन्य की याचिका पर दिया है।

याची का कहना है कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से परीक्षा का परिणाम 15 नवंबर 2021 को जारी कर दिया गया लेकिन 45 अभ्यर्थियों का परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है। याची ने कहा कि उनकी ओएमआर सीट का मूल्यांकन नहीं का मूल्यांकन नहीं किया गया है और न ही परिणाम जारी किया गया। याची ने कोर्ट के समक्ष परीक्षा नियामक प्राधिकारी को इस संबंध में निर्देश देने की मांग की है। सुनवाई के दौरान सरकारी अधिवक्ता ने ओएमआर शीट का मूल्यांकन कर परिणाम जारी करने के संबंध में जवाब दाखिल करने के लिए 3 सप्ताह का समय मांगा है।


Leave a Reply