Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक शिक्षा में तय होगा परिणाम से परिवर्तन का सफर


बेसिक शिक्षा में तय होगा परिणाम से परिवर्तन का सफर

गोरखपुर:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में शिक्षा मंत्रालय द्वारा 5 जुलाई को लागू ने निपुण भारत योजना (नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमैरेसी) समेत बेसिक शिक्षा विभाग की सभी कक्षाओं के अनुपालन एवं उसके लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विकास भवन में अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को देश के इस पहले अत्याधुनिक कंट्रोल रूम का लोकार्पण करेंगे इसकी कार्यप्रणाली को भी रखेंगे इसकी कार्यप्रणाली को भी परखेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग में इसकी मदद से परिणाम से परिवर्तन तक का सफर तय करने में आसानी होगी सीखने और सिखाने की गति को भी यह निगरानी व्यवस्था निकालेगी।

डीएम विजय किरन आनंद की नवाचार एवं आधुनिकीकरण की सोच की उपज यह कंट्रोल रूम देश के इस तरह का पहला प्रयोग है। जिससे गोरखपुर मंडल के सभी परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की निगरानी एवं जरूरी सहयोग मिलेगा ताकि उन विद्यालय के शिक्षक अपने छात्रों के शिक्षण संबंधी समस्याओं का समाधान कर सके। स्वयं भी समस्याओं का त्वरित निदान प्राप्त कर सके इस मायने में यह कंट्रोल रूम अत्याधुनिक कॉल सेंटर के रूप में भी सेवाएं प्रदान करेगा सरकार की मंशा निपुण योजना के माध्यम से सन 2026-27 तक प्रत्येक बच्चे को तीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान की जाएगी। इसके लिए सरल एसेसमेंट ऐप भी लांच किया गया है। जिसके जरिए पिछले दिनों कक्षा एक से कक्षा तीन तक के छात्रों के पढ़ना व सीखने की क्षमता का बेसलाइन आकलन किया गया। इस कंट्रोल रूम से सर्वे में आए परिणाम के आधार पर कंट्रोल रूम के जरिए छात्रों एवं विद्यालयों को निर्धारित लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी इसके अलावा मिशन प्रेरणा ऑपरेशन कायाकल्प मिड डे मील समावेशी शिक्षा समेत विद्यालय स्तर पर संचालित सभी योजनाओं की निगरानी एवं समस्याओं का निराकरण भी किया जा सकेगा।


Exit mobile version