Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक शिक्षकों के स्थानांतरण के पश्चात ‘कार्य मुक्ति व नवीन जनपद में विद्यालय आवंटन’ के संबंध


बेसिक शिक्षकों के स्थानांतरण के पश्चात ‘कार्य मुक्ति व नवीन जनपद में विद्यालय आवंटन’ के संबंध

सर्वप्रथम समस्त स्थानांतरण प्राप्त साथियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

समस्त साथी अवगत हो कि स्थानांतरण सूची जारी हो गई है स्थानांतरण सूची में यह कहा गया है कि जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्थानांतरण सूची, अंक प्रमाण पत्रों आदि का सत्यापन करते हुए जनपद से कार्यमुक्त करेंगे

अभी तक विस्तृत रूप से कार्यमुक्त करने के संबंध में समय सारणी नहीं आई है किंतु उम्मीद है कि यथाशीघ्र जनपद से कार्यमुक्त करने संबंधित समय सारणी आ जाएगी और उसी के क्रम में विभिन्न जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी अपने यहां कार्यमुक्त करने के संबंध में आदेश जारी कर देंगे।

तब तक आप समस्त साथी पूर्व में किस प्रकार से कार्य मुक्ति हुई है उसका नीचे विवरण दिया जा रहा है उस हिसाब से स्वयं को तैयार रखें।

सर्वप्रथम सचिव के यहां से कार्यमुक्त करने के संबंध में आदेश जारी होगा उसी के अनुक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्य मुक्त करने के संबंध में आदेश जारी करेंगे।

पूर्व में कार्यमुक्त होने का क्रम सर्वप्रथम विद्यालय से उसके बाद विकास क्षेत्र से तथा सबसे अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से होता था किंतु इस बार अभी विद्यालय बंद होने से उम्मीद है कि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से हीकार्य मुक्ति होगी उसके पश्चात जनपद स्तर से होगी उक्त संबंध में जो भी निर्देश होंगे वह जल्द से जल्द आप समस्त को प्राप्त हो जाएंगे।

कार्यमुक्त जारी करने के संबंध में आदेश और स्थानांतरण सूची में अपने नाम के पेज और आवेदन क्रमांक के साथ में आप अपने विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी को सर्वप्रथम एक प्रार्थना पत्र देंगे की मुझे स्थानांतरण सूची में नाम आया है तथा मुझे कार्यमुक्त होने के संबंध में अनुमति प्रदान करने / प्रधानाध्यापक इंचार्ज को कार्यमुक्त करने के संबंध में निर्देश जारी करने का कष्ट करें।

तत्पश्चात आप खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित या फिर कुछ विकास क्षेत्रों में सीधे ही विद्यालय से कार्यमुक्त होने के लिए कह देते हैं तो सीधे से आप अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से अथवा इंचार्ज से कार्यमुक्त होने का प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करा कर के सर्वप्रथम अपने विद्यालय से कार्यमुक्त होंगे।

जो हेड मास्टर या इंचार्ज होंगे वह वरिष्ठ को अपना चार्ज सौंप देंगे। जो एकल होंगे वह खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश के क्रम में उसी ग्राम सभा में स्थित किसी विद्यालय के वरिष्ठ एवं को अपना चार्ज देकर कार्यमुक्त हो लेंगे।

◆ इस समय विद्यालय बंद हैं हो सकता है आपको विद्यालय कार्यमुक्त होने के लिए ना जाना पड़े सीधे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ही कार्य मुक्त हो जाएं।

विद्यालय से कार्य मुक्ति के पश्चात आप समस्त अपने विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपने स्थानांतरण सूची आवेदन पत्र तथा अन्य डॉक्यूमेंट की फाइल के साथ खंड शिक्षा अधिकारी के पास कार्य मुक्त होने के लिए उपस्थित होंगे। तत्पश्चात अपने विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी से कार्यमुक्त होंगे

खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्य मुक्ति के पश्चात के पश्चात कार्य मुक्ति प्रमाण पत्र तथा अन्य प्रपत्रों सहित पूरी फाइल तैयार करके जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा दिए गए निश्चित समय पर उपस्थित होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से काउंसलिंग कराते हुए कार्य मुक्त होंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कार्यमुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात में आपकी मानव संपदा आईडी कार्यरत जनपद से स्थानांतरण जनपद में ट्रांसफर होने के पश्चात आप का स्थानांतरण पूर्ण माना जाएगा स्थानांतरण के पश्चात आपकी सर्विस बुक तथा एलपीसी यानी कि लास्ट पेमेंट सर्टिफिकेट अर्थात अंतिम वेतन प्रमाण पत्र आप के कार्यरत जनपद के वित्त एवं लेखाधिकारी ऑफिस से स्थानांतरित जनपद को प्रेषित किया जाएगा।

नवीन जनपद में विद्यालय आवंटन

नवीन जनपद में सर्वप्रथम आपको जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर उपस्थिति देना रहेगा पूर्व की भांति उम्मीद है कि कुछ दिनों तक आपको जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मुख्यालय पर ही उपस्थिति देना पड़ेगा।

उसके पश्चात सचिव द्वारा काउंसलिंग का आदेश जारी होने के पश्चात में आप समस्त की काउंसलिंग कराई जाएगी नवीन जनपद में काउंसलिंग आपके ट्रांसफर की मेरिट के आधार पर ही कराया जाएगा मेरिट समान होने पर जन्मतिथि अल्फाबेट कार्यभार आदि का ध्यान रखा जाएगा।

काउंसलिंग में सबसे पहले दिव्यांग महिला दिव्यांग पुरुष उसके पश्चात महिला तत्पश्चात पुरुष को प्राथमिकता दिया जाएगा।

काउंसलिंग में सर्वप्रथम बंद विद्यालय उसके पश्चात एकल विद्यालय उसके पश्चात वह विद्यालय जहां शिक्षक एवं छात्र में अनुपात में सर्वाधिक भिन्नता है वह counceling के लिए खुलेंगे।

तत्पश्चात आप समस्त को नवीन विद्यालय की प्राप्ति होगी समस्त साथी समस्त प्रपत्रों सहित कम से कम 6 फाइल तैयार कर लें समस्त प्रपत्रों को स्वप्रमाणित कर ले।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version