Vacancy/Exam/Admit Card/Answer-Key/Result

बोर्ड मेधावियों को आईआईटी में 75% अंक के नियम से छूट


बोर्ड मेधावियों को आईआईटी में 75% अंक के नियम से छूट

मंत्रालय बाध्यता खत्म करने पर विचार कर रहा

राज्य बोर्डों के शीर्ष 20 पर्सेटाइल वाले पात्र होंगे

नई दिल्ली:- आईआईटी और एनआईटी में दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता वाले नियम में छूट दी जा सकती है। शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि हर शिक्षा बोर्ड के शीर्ष- 20 पसेंटाइल वाले विद्यार्थियों को जेईई एडवांस परीक्षा में बैठने की छूट देने पर विचार किया जा रहा है।

सूत्रों ने कहा, यह निर्णय जेईई एडवांस के लिए पात्रता मानदंड में ढील देने की मांगों के चलते लिया गया है। मानदंडों के तहत संबंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में कम से कम 75 फीसदी अंकों की आवश्यकता होती है। सूत्रों ने बताया, नया मानदंड उन उम्मीदवारों की मदद करेगा जो इससे कम अंक हासिल कर पाते हैं। कई राज्य बोर्डों में कई छात्र 75% से कम अंक हासिल कर पाते हैं। जेईई-मेन का पहला चरण 24 और 31 जनवरी, 2022 को होगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button