विद्यालय प्रबंध समिति को जागरूक करेगा जनपहल रेडियो प्रसारण

कानपुर देहात:- परिषदीय विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति के कार्यों व दायित्वों को लेकर जनसमुदाय को जागरूक करने के लिए शासन ने जन – पहल रेडियो कार्यक्रम की कवायद शुरु की है । कार्यक्रम बीते 17 अगस्त से 13 फरवरी 2023 तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को आकाशवाणी के विभिन्न चैनलों से प्रसारित होगा । इसके कुल 52 एपिसोड होंगे ।

स्कूली शिक्षा महानिदेशक ने रोस्टर सभी जनपदों के बीएसए को भेज इसी के अनुरुप कार्यक्रम संचालन के निर्देश दिए है । आकाशवाणी में सुबह 10.45 से 11 बजे , विविध भारती चैनल में सुबह 10.45 से 11 बजे और एफएम चैनल में 9:45 बजे तक निर्धारित एपिसोड्स प्रसारित किए जाएंगे । कार्यक्रम के प्रचार – प्रसार की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक व सदस्य सचिव विद्यालय प्रबंध समिति को सौंपी गई है ।

सभी सदस्य प्रसारण के दिन संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सदस्यों , शिक्षकगण , विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के माता – पिता एवं स्थानीय परिवारों के सदस्यों को निर्धारित तिथि एवं समय की जानकारी देंगे । वही बीएसए , बीईओ व जिला समन्वयक जनपहल रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण के समय किसी विद्यालय में उपस्थित होकर कार्यक्रम की आख्या उपलब्ध कराएंगे । जबकि जिला समन्वयक को कार्यक्रम के प्रसारण के संबंध में प्राप्त फीडबैक , आख्या को संकलित कर सूचना राज्य परियोजना कार्यालय को प्रत्येक माह की पहली तारीख को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं ।


Leave a Reply