जन पहल रेडियो कार्यक्रम के कुल 52 एपिसोड्स दिनांक 17.08.2022 से 13.02.2023 तक कि अवधि में दिन सोमवार व बुधवार को प्रसारित किए जाने के सम्बंध में, देखें आदेश

जिला समन्वयक प्रशिक्षण, नोडल एसआरजी,नोडल शिक्षक संकुल, नोडल शिक्षक,समस्त जनपद,कृपया ध्यान दें.
दिनांक 22.08.2022 से गतिविधि कलेण्डर के 12 सप्ताह/अंतिम सप्ताह का प्रारंभ हो रहा है।

सप्ताह से संबंधित गतिविधियां दीक्षा पोर्टल पर पूर्व प्रेेषित लिंक के अनुसार अपलोड की गयी हैं, किंतु कतिपय तकनीकी कारणों से वर्तमान में 12वें सप्ताह की गतिविधियों दीक्षा पोर्टल में प्रदर्शित नहीं हो पा रही हैं। अतः 12वां सप्ताह का गतिविधि कलेण्डर संबंधित गतिविध्यिों की लाइव लिंक के साथ साझा किया जा रहा है। गतिविधि से संबंधित वर्कशीट बच्चों को उपलब्ध कराये जाने का दायित्व प्रधानाध्यापक का है। उक्त अंतिम सप्ताह में गतिविधियों के संचालन के पश्चात् 1 से 15 सितम्बर के मध्य बच्चों में हुयी सीख का आकलन पूर्व में प्रेषित आकलन प्रपत्र के माध्यम से आपके द्वारा किया जाना है। शिक्षकों द्वारा स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के संबध में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों का चिन्हांकन सितम्बर के अंतिम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है। पूर्व प्राथमिक शिक्षा यूनिट को यह पूर्ण विश्वास है कि हमारे समस्त नेाडल शिक्षकों द्वारा पूरी लगन से उक्त का संचालन किया गया है एवं बच्चों की सम्प्राप्ति स्तर को सुनिश्चित किया गया है।
12 वें सप्ताह की गतिविधि कैलेंडर से संबंधित वीडियो दीक्षा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है जो कि नीचे दिए गए लिंक के द्वारा देखी जा देखी जा सकती हैं।
https:@@diksha-gov-in@play@collection@do&3135246206807572481259अथवा
दीक्षा app पर जाकर
UP_विद्या प्रवेश
सर्च कर सकते हैं
आज्ञा से- यूनिट प्रभारी, प्री-प्राइमरी शिक्षा, समग्र शिक्षा, उ0प्र0।


Leave a Reply