IVRS Sample Survey // 30 फ़ीसदी शिक्षक नहीं जानते, क्या है ध्यानाकर्षण माड्यूल?

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

IVRS Sample Survey // 30 फ़ीसदी शिक्षक नहीं जानते, क्या है ध्यानाकर्षण माड्यूल?

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल। 

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

वाराणसी:- परिषदीय स्कूलों को प्रेरक स्कूल बनाने की कयावद तेज हो गई है। इसके लिए शिक्षकों को तीन मॉडल पर आधारित शिक्षण दिया जा रहा है। आधारशिला ध्यानाकर्षण और शिक्षण संग्रह मॉडल के अनुसार शिक्षकों को बच्चों को तैयार करना है लेकिन वाराणसी मंडल के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को पता ही नहीं है कि ध्यानाकर्षण माड्यूल क्या है?

आईवीआरएस सैंपल सर्वे में प्रधानाध्यापकों से ध्यानाकर्षण मॉड्यूल के बारे में पूछा गया इसमें प्रदेश के प्रधानाध्यापकों की स्थिति नहीं है वाराणसी मंडल के जिलों में भी कुछ ऐसा ही हाल है वाराणसी में जहां 30% प्रधानाध्यापकों ने स्वीकार किया कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है वही गाजीपुर में 26% शिक्षक चंदौली में 21%, जौनपुर में 19% शिक्षकों को इसके बारे में नहीं पता है। आईवीआरएस सैंपल सर्वे रिपोर्ट बनाने के लिए प्रत्येक जिले में प्रधानाध्यापकों को कॉल कर उस उनसे ध्यानाकर्षण मॉड्यूल के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। प्रदेशभर के एक तिहाई शिक्षकों को ध्यानाकर्षण माड्यूल की जानकारी तक नहीं है। सर्वे रिपोर्ट के बाद शासन ने सभी बीएसए को सख्त निर्देश देते हुए अपने जिले का हाल सुधारने को कहा है शासन ने सभी शिक्षकों को व्हाट्सएप ग्रुप व अन्य माध्यमों से सभी शिक्षकों को विभाग द्वारा विकसित तीनों मॉड्यूल के बारे में जानकारी देने की बात कही है ताकि अगले राउंड की कॉलिंग में सभी शिक्षकों को इसकी बेहतर जानकारी हो।

सर्वे में सामने आया है कि 30% शिक्षकों को ध्यानाकर्षण माड्यूल के बारे में जानकारी नहीं है इसके लिए शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित कर इसके प्रति जागरूक किया जाएगा।

-राकेश सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी


Exit mobile version