ITI Entrance Exam 2021:-आईटीआई प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, पहले चरण में 153731 सीटों पर अभ्यर्थियों का हुआ चयन

वर्तमान में 228212 सीटें रिक्त हैं। इनमें राजकीय की 27954 और निजी आईटीआई की 200658 सीटें रिक्त हैं। इस बार बड़ी संख्या में छात्राओं का भी चयन हुआ है। इनमें राजकीय में कुल 27718 और निजी में 4727 छात्राएं चयनित हुई हैं।

राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद ने राजकीय व निजी आईटीआई में प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बृहस्पतिवार को सत्र 2021-22 (एक वर्षीय) और सत्र 2021-23 (दो वर्षीय) का परिणाम जारी किया गया है। परीक्षा में 153731 छात्रों का चयन पहले चरण में हुआ है। राजकीय आईटीआई की 76.61 फीसदी और निजी आईटीआई की 23.65 फीसदी सीटों का परिणाम जारी किया गया है।

सचिव व्यावसायिक शिक्षा आलोक कुमार ने बताया कि राजकीय आईटीआई की 119513 सीटों में से 91559 का और निजी आईटीआई की 262830 सीटों में से 62172 का परिणाम घोषित किया गया है। वर्तमान में 228212 सीटें रिक्त हैं। इनमें राजकीय की 27954 और निजी आईटीआई की 200658 सीटें रिक्त हैं। इस बार बड़ी संख्या में छात्राओं का भी चयन हुआ है। इनमें राजकीय में कुल 27718 और निजी में 4727 छात्राएं चयनित हुई हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम ऑफिसियल वेबसाइट  पर देखा जा सकता है। प्रथम चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि 15 सितंबर है।


Leave a Reply