आधार कार्ड की खराब से खराब फोटो को बदलना होगा बहुत आसान, बेहद सिंपल है प्रोसेस
नई दिल्ली: UIDAI द्वारा पहचान का यूनिक दस्तावेज आधार कार्ड बेहद उपयोगी है 12 डिजिट के यूनिक नंबर वाले इस दस्तावेज का इस्तेमाल सभी सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं के लिए किया जाता है अगर आप इसमें अपना फोटो बदलना चाहते हैं तो उसके लिए बेहद आसान तरीका मौजूद है नई दिल्ली यूआईडीएआई द्वारा पहचान का यूनिक दस्तावेज आधार कार्ड बेहद उपयोगी है 12 डिजिट के यूनिक नंबर वाले इस दस्तावेज का इस्तेमाल सभी सरकारी तथा गैर सरकारी योजनाओं के लिए किया जाता है।
इस दस्तावेज के जरिए बैंक में खाता खुलवाने से लेकर इनकम टैक्स और स्कूल में एडमिशन आदि समेत कई कार्य किए जाते हैं आधार कार्ड में अपना नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, फोटोग्राफ और बायोमैट्रिक डाटा जैसे जरूरी जानकारी मौजूद होती हैं यह दस्तावेज भारत में किसी व्यक्ति की पहचान और पते का प्रूफ होता है देश के सभी नागरिक किसी भी उम्र में इसके लिए आवेदन कर सकते हैं आधार कार्ड बनवाते समय कई बार क्या होता है कि यूजर्स की फोटो बेकार आ जाती है जो कि पहचानने में भी अत्यंत मुश्किल होती है।
अगर आपकी भी आधार कार्ड पर मौजूद फोटो ठीक नहीं है और आप इसे बदलना चाहते हैं तो आप यह कार्य बेहद आसानी से कर सकते हैं भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई आधार कार्ड यूजर्स को फोटो अपडेट करने की मंजूरी देता है। पहले आपको ऑनलाइन रिक्वेस्ट करनी होगी और फिर उसके बाद अपने नजदीकी आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
◆ आधार कार्ड में फोटो बदलवाने के लिए इस स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो कीजिए।
◆सबसे पहले आपको आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।
◆ अब आधार कार्ड फॉर्म भरना होगा और उस पर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।
◆ अब आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना है यहां पर आप अपना फॉर्म सबमिट करना है।
◆ अब आप के पास किसी भी प्रकार का पहचान प्रमाण पत्र जैसे कि वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट राशन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि होना चाहिए।
◆ आपको अपने साथ आधार सेंटर पर अपना आधार कार्ड ले जाना है इनरोलमेंट सेंटर पर मौजूद कर्मचारी आपसे एक फोटो और आपकी बायोमेट्रिक जानकारी की मांग करेंगे।
◆ फिर उसके बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाएगी जिसमें आपका यूआरएल मौजूद होगा।
◆ आप आधार स्टेटस चेक करने के लिए यूआरएल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
◆ सभी जानकारी अपडेट होने के लिए बेंगलुरु सेंटर तक जाएगी।
◆ अपडेट होने के बाद आधार कार्ड दो सप्ताह के अंदर आपके रजिस्टर्ड पते पर पहुंच जाएगा
◆ फोटो बदलने के लिए आपको ₹25 प्लस जीएसटी चार्ज देना होगा।
◆ आधार कार्ड में मौजूद फोटो को ऑनलाइन नहीं बदल सकते इस प्रोसेस का इस्तेमाल सिर्फ पते में परिवर्तन के लिए कर सकते हैं।