Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बच्चों को शब्द व अक्षर का ज्ञान कराना जरूरी: बीएसए


बच्चों को शब्द व अक्षर का ज्ञान कराना जरूरी: बीएसए

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-25, 26 & 27 की Links जारी, Join करे!

प्रतापगढ़ । बीएसए भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि प्रशिक्षण दो तरफा होता है , प्रशिक्षण देने वाले और प्रशिक्षण लेने वाले दोनों महत्वपूर्ण होते हैं । बच्चों को शब्द और अक्षर ज्ञान देना बेहद जरूरी है । सदर बीआरसी पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों सहायक अध्यापकों एवं शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण के समापन अवसर पर बीएसए ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे सभी विद्यालय उत्कृष्ट बने ।

आपको कहीं भी कोई समस्या आती है , तो सीधे संवाद कर सकते हैं उन्होंने एआरपी राजीव सिंह , नीलम सिंह , धर्मेंद्र ओझा , योगेश प्रताप सिंह शशांक कुमार उमरवैश्य एवं उषा यादव को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version