अनुदेशकों की मनमानी पर लगेगी रोक, सप्ताह में इतने क्लास पढ़ाना होगा अनिवार्य
प्रतापगढ़:- जिले के मिडिल स्कूलों में तैनात अनुदेशकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए बीएसए ने हर सप्ताह 24 कलांश पढ़ाना अनिवार्य कर दिया है । संविलियन स्कूलों में हेडमास्टर प्राइमरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए अब दबाव नहीं बना पाएंगे । बीएसए ने अनुदेशकों से सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक कक्षाएं नियमित रूप से लेने के लिए कहा है ।
बेसिक शिक्षा विभाग के मिडिल स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को कला शिक्षा , स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा कार्य शिक्षा की जानकारी देने के लिए मानदेय पर अंशकालिक अनुदेशकों की तैनाती की गई थी । जिले के अधिकांश संविलियन स्कूलों में अनुदेशकों से प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को पढ़वाया जाता है । अधिकांश अनुदेशक स्कूलों से गायब रहते हैं । विभाग ने ऐसे लापरवाह अनुदेशकों पर शिकंजा कसते हुए प्रति सप्ताह 24 कलांश पढ़ाई करना अनिवार्य कर दिया है । साथ ही सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक कक्षाएं लेकर बच्चों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने और कौशल विकसित करने को कहा है । बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि निरीक्षण में इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद इसे स्पष्ट करना आवश्यक हो गया था ।