बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

सीमैट की रिपोर्ट में शिक्षक प्रशिक्षण की मिली अनियमितताएं, महानिदेशक स्कूल को रिपोर्ट भेजी


सीमैट की रिपोर्ट में मिली अनियमितताएं, महानिदेशक स्कूल को रिपोर्ट भेजी

बेहतर शिक्षा को रैन बसेरे में प्रशिक्षित हो रहे शिक्षक

प्रयागराज:- परिषदीय स्कूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के मकसद से शिक्षकों को दिए जा रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण में कई खामियां मिली हैं। राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमैट) की ओर से 27 अक्तूबर को ब्लॉक स्तर पर कराई गई ऑनलाइन जांच में अनियमितताएं सामने आई हैं। सबसे रोचक प्रकरण अमेठी का है जहां संग्रामपुर ब्लॉक में बीआरसी के सामने रैन बसेरा में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। लखनऊ के गोसाईगंज में बीआरसी की बजाय टीडीएल कॉलेज, काकोरी में न्यू सेंटर पब्लिक स्कूल तो सरोजनी नगर में गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

रामपुर के संग्रामगढ़ में सामुदायिक भवन, अमेठी के शाहगंज में जीजीआईसी तो महोबा के जैतपुर में एसके मालवीय डिग्री कॉलेज में प्रशिक्षण संचालित मिला। मथुरा के मांट में प्रशिक्षण की कोई व्यवस्था नहीं मिली। बलरामपुर के श्रीदत्तगंज में प्रशिक्षण कक्ष की व्यवस्था न होने के कारण 50 शिक्षकों का केवल एक बैच संचालित मिला।

दर्जनों ब्लॉकों में नेटवर्क की समस्या मिली तो कई जगह पर ब्लूटूथ, कॉलर माइक, वेब कैमरा, बिजली के समुचित इंतजाम नहीं थे। कई ब्लॉकों में बैनर, पोस्टर और चार्ट वगैरह नहीं लगाया गया था। कई अन्य ब्लॉकों में भोजन की गुणवत्ता सही नहीं मिली। गाजीपुर के करंडा ब्लॉक में कई प्रशिक्षु शिक्षक मोबाइल पर बात करते मिले। बलिया के रेवती ब्लॉक में शिक्षक प्रश्नों का जवाब नहीं दे सके। सीमैट के निदेशक दिनेश सिंह की ओर से महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद को पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी गई है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button