आगरा व कानपुर यूनिवर्सिटी में हुई नियुक्तियों की जांच शुरू

लखनऊ:- कमीशन के आरोपों से घिरे सीएसजीएमयू के कुलपति विनय पाठक पर शिकंजा और कसने की तैयारी में एसटीएफ लगी है। इसी कड़ी में एकेटीयू के बाद अब आगरा की डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी और सीएसजीएमयू में हुई नियुक्तियों की जांच शुरू कर दी गई है। एसटीएफ को इन दोनों विश्वविद्यालयों में भी विनय पाठक की तैनाती के दौरान नियुक्तियों में गड़बड़ियां होने की शिकायत मिली थी। एसटीएफ की दो टीमें पहले से ही इन स्थानों पर डेरा डाले हुये हैं। आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति और प्रशासनिक अधिकारियों ने एसटीएफ को जांच रिपोर्ट सौंपी थी।

इसी दौरान एसटीएफ ने आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति को पत्र भी लिखा था कि विनय पाठक के करीबी लोग वहां दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर रहे हैं। कई फाइलें गायब भी हुई हैं। इसके बाद एसटीएफ अन्य बिन्दुओं पर जांच करने लगी थी । एकेटीयू में एसटीएफ ने लगातार कई दिन पड़ताल की। यहां नियुक्तियों में कई साक्ष्य हाथ लग चुके हैं। एसटीएफ का दावा है कि आगरा और कानपुर यूनिवर्सिटी में भी इन नियुक्तियों को लेकर मंगलवार को कई दस्तावेज देखे गये। इनमें भी कई जगह पर धांधली करने के साक्ष्य मिले हैं। इस मामले में जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। उधर ईडी ने भी इस मामले में कार्रवाई के दायरे में आये लोगों की सम्पत्ति खंगालने के लिये इंदिरा नगर पुलिस से डेविड मारिया द्वारा करायी गई एफआईआर की हस्ताक्षरित प्रतिलिपि मांगी थी। यही प्रतिलिपि पुलिस ने अभी तक उन्हें नहीं भेजी है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply