तीन सदस्यीय टीम को सौंपी गई जांच
बीएसए कार्यालय में सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी का मामला
बीएसए ने बीईओ व पटल सहायकों को दिए साक्ष्य उपलब्ध कराने के निर्देश
हरदोई। बेसिक शिक्षा विभाग में संगठित होकर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने और शिकायतों को करने में शामिल लोगों की तीन सदस्यीय टीम जांच करेगी। डीएम ने एसडीएम शाहाबाद की अध्यक्षता में टीम गठित की है। बीएसए ने सभी बीईओ को साक्ष्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक व पटल सहायकों को जारी किए गए पत्र में कहा कि पिहानी के कुल्लही निवासी विमलेश शर्मा, उसके सहयोगी सुभाष नगर निवासी अतुल कुमार सिंह और ग्राम आशा निवासी राम शरण गुप्ता एक संगठित गिरोह चला रहे हैं। यह लोग आधारहीन व साक्ष्यहीन शिकायतें करके विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की छवि खराब कर रहे हैं।
जांच के लिए डीएम की ओर से एसडीएम शाहाबाद की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जिसमें क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के अलावा बीएसए शामिल है। उन्होंने सभी को निर्देशित किया है कि इन लोगों की ओर से मांगी गई सूचनाओं के संबंध में किए गए आवेदन, उनको दी गई सूचनाओं, शिकायतों का विवरण व साक्ष्य दो दिन में उपलब्ध कराएं। इसमें लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।