बेसिक शिक्षा विभाग: साल में दो बार अन्तःजनपदीय तबादले, इन श्रेणियों में तबादले
इन श्रेणियों में होंगे तबादले
Download, शिक्षकों के ट्रासंफर के सम्बंध में PDF
• प्राथमिक/ जूनियर स्कूलों के प्रधानाध्यापक का समकक्ष पद पर
• प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय
• सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय / जूनियर स्कूलों का समकक्ष पदों पर
लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतजनपदीय पारस्परिक तबादले साल में दो बार हो सकेंगे। इसके लिए वे पूरे साल आवेदन कर सकेंगे लेकिन स्थानांतरण आदेश शीतकालीन या गर्मी की छुट्टियों में जारी किए जाएंगे और इसी समय उन्हें कार्यमुक्त किया जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बुधवार को शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
प्रदेश में कई वर्षों से जिले के अंदर तबादले नहीं हुए हैं। इससे जिले के अंदर ही शिक्षकों को 70 से 120 किमी तक की यात्रा रोज करनी पड़ती है।
बेसिक शिक्षक तबादले की प्रक्रिया डेढ़ माह में पूरी होगी:
सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के पारस्परिक तबादले करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आवेदन वर्ष भर किए जा सकेंगे। आवेदन करने के 15 दिन के अंदर बीएसए ऑफिस में इसका प्रिंट आउट जमा होगा। वहीं डेढ़ महीने के अंदर प्रक्रिया पूरी कर आदेश गर्मी या जाड़े की छुट्टियों में जारी होगा और शिक्षक को एक हफ्ते के भीतर कार्यभार ग्रहण करना होगा। जिला स्तर पर डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में कमेटी बनेगी, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और वित्त एवं लेखाधिकारी होंगे। प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए विषयों की बाध्यता नहीं होगी लेकिन उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समान पद व समान विषय वाले शिक्षकों के बीच ही तबादले हो सकेंगे।
यह होगी प्रक्रिया:
वेबसाइट पर पारस्परिक तबादले को इच्छुक शिक्षकों के लिए आवेदन के पूर्व उनके ब्योरे को भरने को एक प्रपत्र बनाया जाएगा। अंत जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए इच्छुक शिक्षक आपसी सहमति से आवेदन पत्र देंगे। इनकी पात्रता- अपात्रता संबंधी रिपोर्ट विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्यापित कर रिपोर्ट बीएसए को देंगे और कमेटी की सिफारिश के बाद ही तबादले किए जा सकेंगे।
Download, शिक्षकों के ट्रासंफर के सम्बंध में PDF
शिक्षकों के ट्रांसफर से सम्बंधित खबरों एवं अपना म्यूच्यूअल साथी शिक्षक Search करने के लिए Teacher’s Mutual Transfer Group से अवश्य जुड़े।https://chat.whatsapp.com/FmD1BcAnPweLWd3A0DtC9M Teligram Group- https://t.me/mutualsathihelp