स्थानान्तरण (Transfer)

जिला स्तरीय तबादले को परिषदीय शिक्षकों का प्रदर्शन


जिला स्तरीय तबादले को परिषदीय शिक्षकों का प्रदर्शन

प्रयागराज:- परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने जिले के अंदर स्थानांतरण व पारस्परिक स्थानांतरण की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में शुक्रवार को प्रदर्शन किया। संयुक्त सचिव मो. अल्ताफ को ज्ञापन भी दिया। संयुक्त सचिव ने शिक्षकों की मांग उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। शिक्षकों का कहना है कि पांच साल से अधिक समय से जनपद के भीतर शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं हुए हैं।

विभागीय स्तर पर प्रयास से यदि सफलता नहीं मिलती है तो भविष्य में मुख्यमंत्री व बेसिक शिक्षा मंत्री से मिलकर जनपद स्तरीय स्थानांतरण व दम्पति शिक्षकों (पति-पत्नी) के समान ब्लॉक में स्थानांतरण के लिए प्रयास किए जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में वर्षा श्रीवास्तव, अंकित, अशोक द्विवेदी, अनिल राजभर, शैलेन्द्र त्रिपाठी, कुलदीप, प्रतिभा, पंकज, सुनिक, श्रद्धा, नेहा, निशा, स्मृति, श्रेयसी, शिल्पी, नीलम, अमिताभ गुप्ता, अर्चना गुप्ता, सीमा, सोनी, सुकृति, आस्था, श्यामली सिंह, रश्मि अविनाश, अलका आदि रहीं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button