Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

गतिरोध: शिक्षकों के अन्त जिला स्थानान्तरण का मामला लटका


गतिरोध: शिक्षकों के अन्त जिला स्थानान्तरण का मामला लटका

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे! 

लखनऊ: प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अन्त जिला स्थानान्तरण एवं समायोजन का मामला लटकता नजर आ रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम सर्कुलर जारी इस प्रक्रिया को 03 मई के बाद किसी भी दिन शुरू करने की जानकारी दी है। इस दौरान पोर्टल पर उपलब्ध शिक्षकों के बारे में जानकारी को 03 मई तक अपडेट किया जाएगा। पहले 28 अप्रैल से अन्त जनपदीय स्थानांतरण शुरू होने थी।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी पूर्व के दिशा-निर्देश में कहा गया था कि अन्त जिला स्थानान्तरण / समायोजन एवं पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, लखनऊ के माध्यम से दिनांक 28 अप्रैल से प्रारम्भ की जाएगी। साथ ही इस प्रक्रिया को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर कराने को कहा गया था। बेसिक शिक्षा परिषद ने ताजा सर्कुलर जारी कर कहा है कि लखनऊ स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रक्रिया प्रारम्भ करने के पूर्व मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के विवरण में कुछ त्रुटियां, मसलन पदनाम, मोबाइल नम्बर, विषय, वर्ग, जेन्डर की त्रुटि राज्य परियोजना कार्यालय की एमआईएस यूनिट की जानकारी में लाया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिनांक 03 मई तक मानव सम्पदा पोर्टल पर अंकित विवरण को अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि सभी सूचनाएं उपलब्ध रहने पर ही आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी। दूसरी तरफ शिक्षक संगठनों ने 28 अप्रैल से तबादले शुरू नहीं होने पर तीखी प्रतिक्रया व्यक्त की है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version