जिले के अंदर परस्पर तबादले की जारी हो समय सारिणी
जिले के अंदर परस्पर तबादले की जारी हो समय सारिणी
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की समय सारिणी तो जारी कर दी गई है, लेकिन जिले के अंदर परस्पर तबादले का शिक्षकों को इंतजार है। जबकि बीते जाड़े की छुट्टियों में दोनों के लिए तबादला आदेश साथ जारी हुए थे।

उप्र. बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने इस संबंध में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का पारस्परिक ट्रांसफर (जिले के बाहर व जिले के अंदर दोनों) गर्मी की छुट्टियों में होना है, लेकिन एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए ही समय सारणी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से काफी शिक्षक जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए इंतजार कर रहें है।
ऐसे में जल्द जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए समय सारणी जारी की जाए। बता दें, एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए डाटा अपडेट करने की प्रक्रिया 10 मार्च तक पूरी करनी है। एक अप्रैल से तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे।