बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभागस्थानान्तरण (Transfer)

बेसिक शिक्षकों के जिले के अंदर परस्पर तबादले का आदेश जारी


बेसिक शिक्षकों के जिले के अंदर परस्पर तबादले का आदेश जारी

2 अप्रैल से होंगे रजिस्ट्रेशन 18 मई तक पूरी होगी प्रक्रिया

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का जिले के अंदर (अंतः जनपदीय) परस्पर तबादले का विस्तृत कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया। इसके अनुसार दो अप्रैल से इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। 18 मई तक प्रक्रिया पूरी होगी और गर्मी की छुट्टियों में तबादला होगा।

■ तबादले के लिए डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इसमें डीआईओएस सदस्य, बीएसए सदस्य सचिव, वित्त व लेखाधिकारी सदस्य होंगे। तबादले में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए भाषा, विज्ञान व गणित विषय की बाध्यता नहीं होगी, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों का तबादला, समान पद व समान विषय होने पर ही स्वीकार होगा।

■ राज्य परियोजना कार्यालय एनआईसी को डाटा 25 मार्च तक उपलब्ध कराएगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दो से 11 अप्रैल तक होंगे। 15 अप्रैल तक शिक्षक आवेदन पत्र का प्रिंट आउट बीएसए कार्यालय में जमा करेंगे। बीएसए आवेदन पत्र सत्यापन के लिए बीईओ को 16 से 20 अप्रैल तक देंगे। बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षकों की आपत्ति का जिला स्तरीय समिति एक से पांच मई तक निस्तारण करेगी। शिक्षक छह से 15 मई तक जोड़ा (पेयर) बनाएंगे। उनका तबादला आदेश 18 मई को जारी होगा। वहीं तबादला गर्मी की छुट्टियों में किया जाएगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button