ब्याज दरें बढ़ीं तो डाकघरों में खाताधारक भी बढ़ने लगे
प्रयागराज:- डाक विभाग ने अपनी नौ बचत योजनाओं में से पांच की ब्याज दर बढ़ाई है। एक जनवरी से हुई इस वृद्धि के बाद डाकघर में लोगों की चहलकदमी एक बार फिर बढ़ गई है। बचत पर अधिक ब्याज की चाह में लोग यहां आने लगे हैं। यही वजह है कि इस साल के महज 15 दिन में ही सिविल लाइंस स्थित प्रधान डाकघर में 850 नए खाते खुल चुके हैं। इसी अवधि में सिटी पोस्ट ऑफिस में 400 नए खाते खोले गए।
डाक विभाग के आंकड़े बताते हैं कि पूर्व में महीने में औसतन 400 से 500 खाते खोले जाते थे। 15 दिन में ही नए खातों की संख्या में लगभग दोगुना हुआ इजाफा डाक विभाग की बचत योजनाओं में लोगों की बढ़ी रूचि का स्पष्ट प्रमाण है। डाक विभाग में फिक्स डिपॉजिट (टाइम डिपॉजिट) के तहत एक, दो, तीन और पांच साल के लिए रकम जमा की जाती है। इन चारों साल के एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई गई है। प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों के बढ़े रुझान को देखते हुए एक अलग काउंटर खोलने पर विचार किया जा रहा है ताकि खाते खुलवाने वालों को और ज्यादा सहूलियत हो। सिटी पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर सीएल मिश्र ने बताया कि ब्याज दरों में इजाफे से ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। इन योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कुछ अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है।
इन योजनाओं में बढ़ी ब्याज दर
योजना पुरानी ब्याज दरें(प्रतिशत में) नई ब्याज दरें
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम 7.6 8.0
किसान विकास पत्र 7.0 7.2
एनएससी 6.8 7.0
मंथली इन्कम स्कीम 6.7 7.1
फिक्स डिपॉजिट स्कीम
पांच साल में 6.7 7.0
तीन साल में 5.8 6.9
दो साल में 5.7 6.8
एक साल में 5.5 6.6
(पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि, रिकरिंग डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट की ब्याज दर पहले जैसी है)