स्थानान्तरण (Transfer)

लंबी छुट्टी वाले शिक्षकों के तबादले पर रोक नहीं


लंबी छुट्टी वाले शिक्षकों के तबादले पर रोक नहीं

बीएसए को छुट्टियां निरस्त करके करवानी होगी जॉइनिंग, निर्देश जारी

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने सभी बीएसए को निर्देश जारी कर कहा है कि जो शिक्षक लंबी छुट्टी पर हैं, उनको तबादले से रोका नहीं जाएगा। उनका अवकाश निरस्त करके उन्हें कार्यमुक्त करके दूसरे जिले में कार्यभार ग्रहण करवाया जाएगा। निर्देश में यह भी कहा गया है कि जो शिक्षक नियामानुसार अवकाश लिए बिना गैरहाजिर हैं, उनको कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा जो शिक्षक स्थानांतरित जिले में तबादला नहीं लेना चाहते, उन्हें इस बारे में एफिडेविट देना होगा।

दस्तावेज का होगा मिलान सचिव

: प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिला स्तरीय कमिटियां बेसिक द्वारा दिए गए वेटेज और पोर्टल पर उपलब्ध शिक्षक के वेटेज व अन्य दस्तावेज का मिलान करें, ताकि कोई अपात्र शिक्षक कार्यमुक्त न हो सके। इसके अलावा बीएसए लॉगइन पर उपलब्ध सूचना सार्वजनिक नहीं की जाएगी। समिति लॉगिन पर उपलब्ध दस्तावेजों की जांच करेगी।

विशिष्ट बीटीसी ट्रेनिंग के बिना ट्रांसफर:

ऐसे भी कुछ शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है, जिनकी अभी विशिष्ट बीटीसी की ट्रेनिंग ही नहीं हुई है। दरअसल, 2020 में हुई 69,000 बेसिक शिक्षक भर्ती में बीएड वाले अभ्यर्थी भी चयनित हुए थे। बेसिक शिक्षक बनने की शैक्षिक योग्यता बीटीसी है। ऐसे में बीएड करके बेसिक शिक्षक बनने वालों के लिए छह महीने की विशिष्ट बीटीसी ट्रेनिंग अनिवार्य है, जबकि तीन साल पहले भर्ती हुए बीएड वाले शिक्षकों की अभी ट्रेनिंग ही नहीं हुई है। दो साल के भीतर इनको ट्रेनिंग करवाने की बात कहकर जॉइनिंग दे दी गई थी। अब उनकी नौकरी को तीन साल हो गए। ऐसे में कुछ महिला शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन कर दिया है। कई महिलाओं का तबादला भी हो गया है। इसे लेकर अब सवाल उठ रहे हैं। कई शिक्षकों ने इस बाबत शिकायत भी की है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button