बेसिक के 16614 शिक्षकों के हुए अंतरजनपदीय तबादले

16614 शिक्षकों के हुए अंतरजनपदीय तबादले प्रयागराज, । परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में 16614 शिक्षकों का अंतरजनपदीय तबादला हुआ है। लाभ पाने वालों में 12267 शिक्षिकाएं और 4347 शिक्षक हैं। 30 शिक्षकों का नगर क्षेत्र, शेष का ग्रामीण क्षेत्र से स्थानांतरण हुआ है।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सोमवार को स्थानांतरित शिक्षकों की सूची जारी कर दी। इससे पहले 2017, 2019 में अंतरजनपदीय तबादले हो चुके हैं। इस बार सबसे कम समय 24 दिन में तबादला किया गया है। सचिव ने साफ किया है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी सूची में शामिल शिक्षकों का सत्यापन और परीक्षण करने के बाद ही दूसरे जिले के लिए कार्यमुक्त करेंगे।

किसी के वरीयता अंक में साक्ष्य या अभिलेख फर्जी मिले तो स्थानांतरण रद्द समझा जाएगा। तबादला सूची https://basicguruji.com/inter-district-transfer-list/ पर देखें ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply