Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

School Inspection by DM // पढ़ाई की गुणवत्ता निम्न होने पर स्कूल के सभी अध्यापकों, शिक्षा मित्रों का माह नवंबर का वेतन/मानदेय भुगतान रोके जाने के निर्देश।


बेसिक शिक्षा // पढ़ाई की गुणवत्ता निम्न होने पर स्कूल के सभी अध्यापकों, शिक्षा मित्रों का माह नवंबर का वेतन/मानदेय भुगतान रोके जाने के निर्देश।

बांदा:-जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने बुधवार को “प्रशासन पोषण पाठन अभियान” के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही का निरीक्षण किया। और बच्चों को पढ़ाया। इस दौरान अधिकांश बच्चे 100 तक गिनती नही सुना पाए। जिससे जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय स्टाफ के सभी अध्यापकों का माह नवंबर का वेतन रोकने के निर्देश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 1 व कक्षा 2 के छात्रों से गिनती सुनी गई अधिकांश छात्रों द्वारा मात्र 10 या 20 तक गिनती सुनाई गई केवल 2 बच्चे ही ऐसे थे जो 100 तक की गिनती पूरी सुना पाए। इसी तरह कक्षा 5 के छात्रों से पहाड़ा सुना गया जिसमें 66 छात्रों में से मात्र 21 छात्रों द्वारा ही 20 तक पहाड़ा सुनाया गया। अन्य छात्रों को पहाड़ा नहीं याद था। तथा उक्त कक्षा के छात्र गणित विषय में काफी कमजोर पाए गए। कुछ छात्रों से 5 करोड़ लिखने को कहा गया कि अधिकतर छात्र नहीं लिख पाए मात्र एक छात्रा कोमल ही सही लिख पाई।

Mdm में नही दिया गया दूध:-

इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा “प्रशासन पोषण पाठन अभियान” के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मीनू के मुताबिक पाया कि बच्चों को खिचड़ी एवं दूध दिया जाना था। किंतु बच्चों को मात्र खिचड़ी ही दी जा रही है दूध उपलब्ध ही नहीं कराया जा रहा। विद्यालय के शौचालय बहुत गंदे तथा वाशबेसिन में पानी की सप्लाई नहीं थी। खेल सामग्री कक्ष में ताला बंद पाया गया।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सौरव यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी राम प्रकाश, डॉक्टर नरेंद्र विश्वकर्मा चिकित्सा अधिकारी, बड़ोखर खुर्द ग्राम प्रधान रामअवतार, आंगनवाडी कार्यकत्री सीमा राजपूत, मिथिलेश एवं गीता देवी तथा आशाबहू कमला, गीता, सावित्री एवं अर्चना यादव आदि उपस्थित रहे


Exit mobile version