Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

स्कूल के मद से प्रयोगशाला को दुरुस्त करने का निर्देश


स्कूल के मद से प्रयोगशाला को दुरुस्त करने का निर्देश

लखनऊ:- ग्रामीण क्षेत्र में संचालित राजकीय और एडेड स्कूलों के प्रधानाचार्य प्रयोगशालाओं की मरम्मत कराएं । विषय वार प्रैक्टिकल से जुड़े उपकरण , कमेकिल सुनिश्चित कराएं । बच्चों के समय पर प्रैक्टिकल हों । प्रयोगशालाओं की बदहाली खबर का संज्ञान लेने के बाद निर्देश जारी किये गए हैं ।

डीआईओएस राकेश कुमार ने स्कूलों को भेजी नोटिस में कहा कि प्रधानाचार्य स्कूल के मद से प्रयोगशालाओं के जर्जर भवनों को दुरुस्त कराएं । लैब में पाठ्यक्रम के अनुरूप उपकरण और संसाधन खरीदें । ताकि बच्चों को प्रैक्टिकल में भी अच्छे अंक मिल सकें । लैब बंद होने और उपकरण न होने की शिकायत मिलने पर प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे । विभाग उनपर कार्रवाई करेगा । हिन्दुस्तान की पड़ताल में कई स्कूलों की लैब में खामियां मिलीं । कई में ताला तक पड़ा मिला था ।


Exit mobile version