बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को तीन दिनों में पूरा करने का निदेशक ने दिया निर्देश
यूपी बोर्ड निदेशक ने सभी जिलों के डीआईओएस को कर दिए निर्देश
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। उसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।परीक्षा की शुचिता बनाए रखने और नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। ऐसे में शनिवार की रात में बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने सभी डीआईओएस के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बैठक की।
बोर्ड निदेशक की तरफ से सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों की जांच कराई गई थी। इसमें कई जिलों के केंद्रों अव्यवस्था मिली थी। कुछ केंद्रों में स्ट्रांगरूम में छत नहीं मिली थी।
वहीं कई केंद्रों में अभी तक डबल लॉकर की ऑलमारी नहीं खरीदी गई थी। ऐसे में बोर्ड के निदेशक ने सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश दिया कि तीन दिनों के अंदर सभी तैयारियों को पूरा करें।
इसकी रिपोर्ट बोर्ड मुख्यालय को भेजें। इसके साथ ही अन्य कमियों को भी पूरा करें। इस दौरान सभी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के साथ पांचों क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय सचिव और जिलों के डीआईओएस मौजूद रहे।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat