Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मतदान के पश्चात पीठासीन अधिकारी द्वारा EVM & प्रपत्रों के लिफाफे जमा करने हेतु आवश्यक निर्देश, जाने… किन लिफाफों को खुला और किनको शील्ड जमा करना है


मतदान के पश्चात पीठासीन अधिकारी द्वारा EVM & प्रपत्रों के लिफाफे जमा करने हेतु आवश्यक निर्देश, जाने… किन लिफाफों को खुला और किनको शील्ड जमा करना है

जनपद फतेहपुर में EVM & लिफाफे जमा करते समय इस तरह जमा कराये गये।

ये प्रपत्र खुला जमा करना है।(जमाकर्ता के हाथ मे देना है)

EVM (CU, BU, VVPAT), CU में प्रपत्र-17ग बंधा होना चाहिए।

1- मतदान प्रारंभ होने का प्रमाण पत्र (घोषणा पत्र)।

2 प्रपत्र 17 (क)

3- प्रपत्र 17 (ग) 2 प्रतियों में।

4- VVPAT की बैटरी।

5-प्रपत्र PS-5

6-पीठासीन की डायरी।

7- प्रपत्र 21 बिंदु।

8- प्रपत्र 16 बिंदु।

9-मतदान अभिकर्ता ओं का नियुक्ति पत्र।

10-मॉक पोल का डिब्बा एवं मॉक पोल प्रमाण पत्र।

11-ब्रास सील

12-मतदाता रजिस्टर

ये प्रपत्रों के लिफाफों गोंद से चश्पा कर एव शील्ड जमा करना है।(जमाकर्ता को सभी लिफाफा को बण्डल बना कर देना है)

1- सभी संविधानिक लिफाफे (जो प्रपत्र खुले हाथ मे दिया है उसको छोड़कर )

2-सभी आसांविधिक लिफाफे।

3- अन्य अतिरिक्त लिफाफे।

4- पीठासीन की सामग्री का झोला।

5- अन्य बची-कुची सामग्री।


Exit mobile version