Uncategorized

परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में परीक्षा की तैयारी के निर्देश


मिर्जापुर:-जिले के समस्त परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वार्षिक गृह परीक्षाओं का आयोजन 22 मार्च से 27 मार्च 2022 तक किया जाएगा। इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर परीक्षा की तैयारी का निर्देश दिया गया है।

उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव आरबी सिंह के जारी पत्र के अनुसार जिला स्तर पर कक्षा एक से कक्षा 5 तक और कक्षा 6 से कक्षा आठ तक प्रश्न पत्रों का 13 मार्च तक निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद 16 मार्च तथा उनकी जिला स्तर में ही छपाई कराई जाएगी। इसके बाद 21 मार्च तक सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा विद्यालय स्तर पर प्रश्न पत्रों का वितरण कराया जाएगा और 22 मार्च से 27 मार्च 2022 तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

जिले में वर्तमान में 1806 प्राथमिक विद्यालय संचालित है जिसमें 293000 बच्चे अध्ययनरत हैं बीएसए का उत्तम प्रसाद ने बताया कि परीक्षा के लिए तैयारियां हो रही हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button