Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

SEAS सर्वे में नियुक्त फील्ड इन्वेस्टिगेटर (FI) के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश-


SEAS सर्वे में नियुक्त फील्ड इन्वेस्टिगेटर (FI) के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश-


जैसा कि आप सभी अवगत है कि स्टेट एडुकेशनल एचीवमेंट टेस्ट 2023 (SEAT)प्रत्येक जनपद में 02 -03नवंबर को आयोजित किया जाएगा। यह सर्वे भाषा व गणित में किया जाएगा।सभी चिन्हित सर्वे वाले स्कूलों में FI नियुक्त किये जा चुके है।सर्वे की सफलता FI पर निर्भर करती है,वो जितना विजिलेंट रहेगा सर्वे में किसी प्रकार की असुविधा नही रहेगी।प्रत्येक FI को सर्वे वाले स्कूल में प्रार्थना सभा से पूर्व 09 बजे पहुँचना है।सर्वे के दिन छात्र छात्राओं की उपस्थिति भी प्रधानाध्यापक के सहयोग से सुनिश्चित करानी है।

SEAS 2023


1)🎯AT (अचीवमेंट टेस्ट)यह मुख्य उपलब्धि आंकलन है।
2)🎯TQ यह शिक्षक प्रश्नावली है ये 02 मिलेंगें एक भाषा शिक्षक से एक गणित शिक्षक से सर्वे के दिन 03 नवंबर को भरवाना है।
3)🎯SQ(विद्यालय की प्रश्नोत्तरी) यह 02 नवंबर को स्कूल भृमण में भरवानी है।उसी दिन चाक से सीटिंग प्लान भी फाइनल करना होंगे।
4)🎯PQ यह छात्र प्रश्नावली है जिनको AT एचीवमेंट टेस्ट के साथ साथ ओएमआर पर भरवाया जाएगा।
5)🎯कक्षा 03 के लिए ए0टी0 एचीवमेंट टेस्ट में 03 बुकलेट सीरीज दी जाएगी 31,32,व 33(प्रत्येक 10 -10 होगी कुल 30) इनको वितरित करते समय विशेष ध्यान रखना है जैसे पहले व चौथे स्टूडेंट आई नंबर वाले को 31 दी जाएगी उसी प्रकार दूसरे व पाचवे स्टूडेंट आई डी के छात्र को 32 नंबर की दी जाएगी।उसी प्रकार तीसरे व छठवे स्टूडेंट आई डी वाले को 33 नंबर को दी जाएगी। प्रत्येक बुकलेट में 40 प्रश्न होंगे समय 60 मिनट का होगा।
6)🎯एचीवमेन्ट टेस्ट कक्षा 6 के लिए भी 03 बुकलेट सीरीज होंगी जैसे 61,62 व 63 (प्रत्येक में 10-10 कुल 30 होंगी)इनको भी वितरित करते समय विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। पहले व चौथे नंबर के स्टूडेंट आई डी वाले को 61 नंबर दी जाएगी। दूसरे व पाचवे को 62 नंबर की तथा तीसरे व छठवे को 63 नंबर की दी जाएगी। प्रत्येक बुकलेट में 50 प्रश्न होंगे तथा 75 मिनट का समय रहेगा।
7)🎯उसी प्रकार कक्षा 9 में एचीवमेंट टेस्ट सीरीज में 91,92,93 व 94 होंगे। यह प्रत्येक 8 की संख्या में होगी कुल 32 होंगी।सीटिंग प्लान में बाये से दाये चलने पर क्रमशः पांचवे छात्र से उक्तानुसार से ही बुकलेट की पुनरावृत्ति करते हुए वितरित की जाएगी।कक्षा 09 में कुल 60 प्रश्न होंगे और समय 90 मिनट का दिया जाएगा।
8)🎯 यदि संबंधित कक्षा के एक से अधिक सेक्शन है तो पहले सेक्शन की सैंपलिंग/निर्धारित किया जाएगा। उसी प्रकार यदि कक्षा में 30 से अधिक बच्चे उपलब्ध है ,उनको भी पिन कोड आधारित फॉर्मूले से सेलेक्ट/सैंपल किया जाएगा और इसकी फील्ड नोट बनेगी।प्रत्येक स्थिति में किसी कक्षा के 30 से अधिक बच्चो का सर्वे नही किया जाएगा।
9)🎯ओ0एम0आर0 केवल ब्लैक/ब्लू बाल पेन से ही भरी जाएगी। अंग्रेजी के कैपिटल लेटर का प्रयोग होगा तथा अंक जैसे 1234 अंतररष्ट्रीय ही प्रयोग किये जायेगें।
10)🎯फील्ड नोट्स,मोनिटरिंग प्रोफार्मा तथा अंडरटेकिंग प्रोफार्मा भर कर वापस जमा करना होगा।
11)🎯 सर्वे के उपरांत कक्षा वार(ग्रेड वाइज) पैकिंग की जाएगी। पैकेट्स 01 यूज्ड मटेरियल तथा पैकेट्स 02 Unused मटेरियल की की जाएगी। दोनो पैकेट्स बी0आर0सी0 में जमा होंगे।
12)🎯सर्वे में कोई कि छात्र छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग न करे यह भी सुनिश्चित कराये।
उक्त निर्देशो का सभी FI अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराये।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version