निपुण भारत मिशन के क्रियान्वयन हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों के लिये निर्देश जारी, देखें महानिदेशक सर का आदेश
समस्त डायट प्राचार्य, BSA एवं BEO कृपया ध्यान दें-
निपुण भारत मिशन के क्रियान्वयन एवं समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति में खण्ड शिक्षा अधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है । कतिपय खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं शिक्षकों के कटिबद्ध प्रयासों से सफलता की अनेक कहानियां भी आ रही हैं । सेवापुरी विकास खण्ड आप सबके समक्ष एक सफल उदाहरण के रूप में है ।
अतः सुनियोजित कार्ययोजना के तहत कार्य किया जाना अति आवश्यक है । तत्क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा निपुण भारत पोर्टल पर दिए गए डैशबोर्ड के माध्यम से डेटा आधारित अनुश्रवण करते हुए निम्नलिखित 5 बिंदुओं पर अनुपालन सुनिश्चित किया जाए-
1. शिक्षक उपस्थिति
2. छात्र उपस्थिति
3. आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का कक्षा कक्ष में लागू किया जाना।
4. शिक्षण योजना के माध्यम से प्रभावी कक्षा शिक्षण ।
5. कक्षा शिक्षण में TLM का प्रयोग करना।
कक्षा कक्ष रूपांतरण के लिए यह अति आवश्यक है कि सपोर्टिव सुपरविजन में डेटा की परिशुद्धता अवश्य सुनिश्चित की जाए।
BEO-ARP के बीच टीम वर्क प्रदर्शित होना चाहिए।
BEO द्वारा BRC के सन्निकट विद्यालय को निपुण विद्यालय के रूप में विकसित किया जाए।
प्रत्येक माह सभी विद्यालयों का सपोर्टिव सुपरविजन सुनिश्चित किया जाए।
तत्सम्बन्धी आदेश संलग्न है।
आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat