निर्देश: योग्यता के आधार पर तय की जाएगी पात्रता
लखनऊ । राज्य सरकार सरकारी नौकरियों में भर्ती में योग्यता की परिभाषा को साफ करने जा रही है । इसमें यह साफ होगा कि किस पद के लिए कौन – कौन कोर्स वाले पात्र होंगे । भर्ती संबंधी विज्ञापनों में पात्रता में समकक्षता के स्थान पर अब कोर्स का जिक्र होगा जो भी इसके लिए पात्र माने जाएंगे । कार्मिक विभाग इस संबंध में विभागों को जल्द ही विस्तृत दिशा – निर्देश जारी करने जा रहा है ।
फंस जाती हैं भर्तियां प्रदेश में अधिकतर भर्तियां:
आयोग के माध्यम से की जाती हैं । समूह ‘ ग ‘ की उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और इससे ऊपर की भर्तियां उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग करता है । मौजूदा समय भर्तियों पर जो प्रस्ताव विभाग भेजते हैं उसमें योग्यता में इंटर , स्नातक या परास्नातक का जिक्र किया जाएगा । इसके आगे मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय की डिग्री को समकक्ष लिख दिया जाता है । कुछ समय से आयोग को समकक्षता के आधार पर भर्तियों को लेकर बाधा आ रही है ।
लोक सेवा आयोग ने लौटाया भर्ती का प्रस्ताव:
सचिवालय में समीक्षा अधिकारी लेखा के पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा गया था । आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने भर्ती प्रस्ताव वापस करते हुए इसमें योग्यता की स्थिति पूरी तरह से साफ करने को कहा है । सचिवालय प्रशासन व अन्य विभागों ने इसके आधार पर कार्मिक विभाग को पत्र भेजते हुए इस पर दिशा निर्देश मांगा है । कार्मिक विभाग संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर भर्ती प्रस्तावों पर योग्यता की स्थिति साफ को कहा है ।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat