शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और एआईसीटीई से मिली मंजूरी
प्रमाण पत्र पाने वाला पहला विश्वविद्यालय बना एकेटीयू
लखनऊ’- भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और एआईसीटीई की ओर से एकेटीयू के इनोवेशन हब को इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) स्थापित करने की मंजूरी का प्रमाणपत्र मिल गया है। संबद्धता देने वाले किसी विश्वविद्यालय को यह पहला प्रमाण पत्र दिया गया है। इसका फायदा ये होगा कि अच्छी रैंकिंग आने पर विश्वविद्यालय को आर्थिक सहायता देंगे। साथ ही मेंटॉर विश्वविद्यालय बना देंगे। जिससे कि दूसरे कॉलेजेज को मेंटॉर करने का अधिकार मिल जाएगा। साथ ही एआईसीटीई की योजनाओं का भी लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि ये दोनों प्रमाणपत्र मिलना विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसका फायदा निश्चित ही विद्यार्थियों को मिलेगा। नवाचार और स्टार्टअप की को न केवल बल मिलेगा, बल्कि छात्र भी पूरे उर्जा से अपनी सृजन क्षमता का उपयोग कर सकेंगे।
इन्क्युबेशन सेंटर को मिला इन्क्युबेटर प्रमाणपत्र
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय को बड़ी उपलब्धि मिली है। विश्वविद्यालय के इन्क्युबेशन सेंटर को उत्तर प्रदेश सरकार के यूपी स्टार्टअप नोडल एजेंसी से इन्क्युबेटर प्रमाणपत्र मिला। इसका फायदा ये होगा कि अब इन्क्युबेशन सेंटर यूपी स्टार्टअप की ओर से जारी होने वाले फंड को लेने के लिए आवेदन कर सकेगा। यही नहीं सेंटर में नवाचार करने वाले छात्रों को प्रदेश सरकार की ओर से सहायता राशि भी मिलने लगेगी। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से नवाचार और स्टार्टअप के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए समय-समय पर उन्हें सहायता दी जा रही है।