इंस्पायर योजना के नामांकन में जिला हरदोई प्रदेश में अव्वल

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

लखनऊ। इंस्पायर अवॉर्ड मॉनक योजना 2023-24 के नामांकन में अब तक लखनऊ से 1412 नामांकन हो चुके हैं। प्रदेश में सबसे अधिक 2972 नामांकन हरदोई से हुए हैं। हालांकि आखिरी तारीख 30 सितम्बर है। लखीमपुर खीरी से 937 उन्नाव से 888, सीतापुर से 616 और रायबरेली 451 नामांकन हुए हैं।

विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया डीआईओएस और बीएसए को अंतिम तारीख तक योजना में कक्षा छह से 10 के छात्र-छात्राओं के नामांकन का लक्ष्य एक हज़ार दिया गया है। जबकि लखनऊ और हरदोई ने लक्ष्य पूरा कर लिया है। जेडी डॉ. प्रदीप सिंह ने बताया कि हर स्कूल को पांच-पांच नामांकन करने निर्देश दिए गए हैं। योजना में कक्षा छह से 10 तक के सभी बोर्ड के माध्यमिक, जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं के नामांकन इन्सपायर अवार्ड मॉनक पोर्टल पर बनी स्कूल आईडी से किए जा रहे हैं। इसमें छात्र-छात्राओं के अच्छे आइडियाज़ के न्यूनतम 150 शब्दों के लेख अपलोड किया जाता है। इस योजना में लखनऊ मंडल लगातार पांच वर्ष से सबसे ज्यादा नामांकन कर रहा है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply