बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के नामांकन शुरू


इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के नामांकन शुरू

ऑन लाइन नामांकन की आखिरी तारीख 31 अगस्त

लखनऊ:- विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग की ओर से सत्र 2023-24 के इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के ऑनलाइन नामांकन पोर्टल पर शुरू हो गए हैं। इस योजना में किसी भी किसी भी बोर्ड के कक्षा छह से 10वीं तक पढ़ने वाले बच्चे नामांकन कर सकते हैं। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि स्कूल इंस्पायर अवार्ड मानक पोर्टल पर बनी अपनी आईडी को लॉग इन कर के छात्र छात्राओं के अधिकतम पांच नवाचारी विचार को अपलोड कर सकते हैं।

स्कूलों को छात्रों के नामांकन के लिए सूचना भेज दी गई। नामांकन की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। स्कूल के प्रधानाचार्य जिन छात्र और छात्राओं का ऑनलाइन नामांकन करवाएंगे। उनके नाम का किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में सक्रिय बैंक खाता होना जरूरी है। नामांकन करने वाले छात्रों का नावाचारी मॉडल पर कम से कम 150 शब्दों का लेख मॉडल की फोटो भी अपलोड करनी होगी। इसके लिए स्कूल छात्रों के बीच अच्छे विचार पर प्रतियोगिता कराकर चयनित पांच बच्चों के मॉडल का चयन कर नामांकन कर सकते हैं। डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि नामांकन के बाद पहले चरण में जिले स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयन होने पर केन्द्र सरकार प्रति छात्र दस हजार प्रोत्साहन राशि बच्चों के खाते में भेजेगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button