इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में 54 दिन में सिर्फ 21 आवेदन आए

मध्यमिक शिक्षा के निदेशक के निर्देश के बावजूद स्कूल छात्रों के नामांकन में नहीं ले रही रुचि

लखनऊ:- इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के लिए लखनऊ से 54 दिन में महज 21 आवेदन आए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक के निर्देशों के बावजूद छात्रों के नामांकन में स्कूल रुचि नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में अब तक 2736 छात्रों ने नामांकन किया है। सबसे कम लखीमपुर खीरी से एक आवेदन आया है। वहीं हरदोई में सबसे अधिक 408 बच्चों के नामांकन हो चुके हैं। लखनऊ मण्डल से 455 नामांकन हुए हैं।मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार बताते हैं कि बच्चों में वैज्ञानिक रुचि के विकास के लिए केंद्र सरकार इंस्पायर अवार्ड मानक योजना संचालित करती है। इसमें देश भर से चयनित छात्रों को सम्मानित किया जाता है। कक्षा 6 से 10 तक के सभी बोर्ड के छात्रों के नामांकन पोर्टल पर एक जुलाई से हो रहे हैं। अंतिम तारीख 30 सितम्बर है।

डॉ. दिनेश कुमार का कहना है कि नामांकन से जुड़ी समस्या के समाधान हेतु हेलो इंस्पायर हेल्पलाइन शुरू की गई है। स्कूलों को लगातार छात्रों की नामांकन सख्ंया बढ़ाने के निर्देश जारी किये जा रहे हैं। स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पांच-पांच नामांकन करने हैं।

22 अगस्त तक नामांकन का ब्यौरा

जिला नामांकन संख्या

हरदोई 408
उन्नाव 17
लखनऊ 21
सीतापुर पांच
रायबरेली तीन
लखीमपुर खीरी एक


Leave a Reply