इंस्पायर अवार्ड योजना के चयनित दो बच्चे जापान जाएंगे
राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में दोनों छात्रों के मॉडल चुने गए
लखनऊ। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के चयनित लखनऊ मण्डल के दो छात्रों को जापान घूमने का मौका मिलेगा। जापान सरकार के सकूरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यह छात्र भ्रमण पर जाएंगे। इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना में चयनित लखनऊ का प्रांजल श्रीवास्तव जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल व रायबरेली का नैतिक श्रीवास्तव न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल का छात्र है।
मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना 2019-20 में लखनऊ के प्रांजल श्रीवास्तव का मॉडल प्रदर्शनी में चुना गया। वहीं 2020-21 में रायबरेली के नैतिक श्रीवास्तव का मॉडल चुना गया। दोनों छात्रों को 12 जून तक पासपोर्ट समेत अन्य जरूरी दस्तावेज डीआईओएस कार्यालय में देने होंगे। इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना के सातवें, आठवें व नौवें राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में 131 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है। इसमें से नौ बाल वैज्ञानिक प्रदेश के हैं।