एडी बेसिक के निरीक्षण में क्यूआर कोड और छात्रों की संख्या नहीं बता पाई प्रधानाध्यपिका
अलीगढ़:- एडी बेसिक ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सुखरावली लोधा अलीगढ़ का औचक निरीक्षण किया। जहां प्रधानाध्यापिका क्यूआर कोड, मैपिंग और छात्र छात्राओं की संख्या की जानकारी नहीं दे पाई। एडी बेसिक ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई को लेकर निर्देशित किया है।
प्राथमिक विद्यालय सुखरावली लोधा अलीगढ़ का शनिवार को एडी बेसिक पूरन सिंह ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें विद्यालय में तैनात आठ शिक्षकों में से चार ही प्रधानाध्यापिका उपस्थित पाई गई। प्रधानाध्यापिका से जब दीपा ऐप के तहत क्यूआर कोड, मैपिंग छात्र छात्राओं की संख्या की जानकारी मांगी गई तो बताने में असमर्थ रही। वहीं प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में बाल वाटिका निर्माण कराया जाना है। जिसके संबंध में उनसे जानकारी मांगी गई।
बाल वाटिका की भी जानकारी नहीं दे पाई। विद्यालय में दर्ज छात्र संख्या के सापेक्ष 15 फीसदी छात्र स्कूल में मौजूद रहे। वहीं कुछ शिक्षिकाएं पढ़ाने के बजाय मोबाइल चलाते हुए नजर आई। एडी बेसिक ने सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं।