शिक्षक नेताओं वाले स्कूलों में निरीक्षण, 34 मिले गायब

लखनऊ : प्रदेश भर के शिक्षकों द्वारा महानिदेशालय के घेराव के दो दिन बाद ही शिक्षक नेताओं के स्कूलों में छापेमारी शुरू हो गई है। बुधवार को आगरा और मथुरा में ऐसे 32 स्कूलों में जांच हुई जहाँ 40 शिक्षक नेताओं की तैनाती है। इन स्कूलों में 34 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक या तो अनुपस्थित मिले या फिर काफी देर से स्कूल पहुंचे। यह सभी शिक्षक यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन (यूटीए) के पदाधिकारी हैं। गायब मिले शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के मुताबिक शिक्षक नेताओं पर विभागीय कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप, साथी शिक्षकों का शोषण व अनियमितताओं की शिकायतें मिल रहीं थी ।


Leave a Reply