School Inspections (निरीक्षण)

सावधान!  जिले के प्राथमिक विद्यालयों में आज होगा औचक निरीक्षण, शिक्षक समय से पहुंचे स्कूल


माह मार्च की निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल-11 & 12 की लिंक, Join

मॉड्यूल-11  “शिक्षण, अधिगम,मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी ICT” की प्रश्रोत्तरी का हल।

मॉड्यूल-12 “बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण” की प्रश्नोत्तरी का हल।

मैनपुरी:- आज जिले के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा सभी स्कूल व्यवस्था को ठीक रखें तथा सुबह 8:45 बजे समय से स्कूल सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी अवश्य पहुंचे। यह खबर मैनपुरी के एक व्हाट्सएप ग्रुप से प्राप्त हुई है आज स्कूलों का निरीक्षण होगा तो सभी शिक्षक समय से स्कूल को जरूर पहुंचे। जिसमें कोई दिक्कत न हो।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button