65 स्कूलों में किया निरीक्षण एक शिक्षक, दो शिक्षामित्र व तीन अनुदेशक अनुपस्थित मिले, होगी कार्रवाई

अधिकारियों ने रमियाबेहड़ ब्लॉक पहुंचकर जानी हकीकत।

खंड शिक्षा अधिकारी ने सबसे ज्यादा 5 स्कूलों का निरीक्षण किया

लखीमपुर:- बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लगातार तीसरे दिन भी ब्लाकों का निरीक्षण किया । बुधवार को विभाग के सभी निरीक्षणकर्ता अधिकारियों ने रमियाबेहड़ ब्लॉक पहुंचकर स्कूलों की हकीकत जानी । कुल 65 स्कूलों का निरीक्षण किया गया । इसमें एक शिक्षक , दो शिक्षामित्र व तीन अनुदेशक अनुपस्थित मिले । बीएसए डॉ . लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि निदेशक बेसिक शिक्षा निर्देश पर विभाग के सभी अधिकारी एक ब्लाक का औचक निरीक्षण करते हैं । बुधवार को रमियाबेहड़ ब्लॉक के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया ।

बीएसए ने स्कूलों का निरीक्षण किया , खंड शिक्षा अधिकारी लखीमपुर ने चार खंड शिक्षा अधिकारी मितौली एक , खंड शिक्षा अधिकारी निघासन ने चार बिजुआ ने तीन , जिला समन्वयक प्रशिक्षण ने चार , खंड ने शिक्षा अधिकारी नकहा ने सबसे पांच स्कूलों का निरीक्षण किया । जिलासमन्वयक समेकि शिक्षा चार बीईओ धौरहराने तीन बीईओ मोहम्मदी ने दो स्कूलों का निरीक्षण किया । इसके अलावा अन्य ज्यादा अधिकारियों ने स्कूलों की हकीकत देखी ।

बीएसए ने बताया कि सुबह सभी अधिकारियों को बताया गया कि किस ब्लॉक निरीक्षण करना । उन्होंने बताया कि सभी निरीक्षण प्रेरणा एप पर किए जा रहे हैं । निरीक्षण में जो शिक्षक , शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले हैं । उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है । वहीं बताया जाता है कि लगातार निरीक्षण होने से शिक्षक अब पहले से ही जानकारी के कारण स्कूल जा रहे हैं ।


Leave a Reply