School Inspections (निरीक्षण)

मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक के निरीक्षण में अनुपस्थित 06 प्रधानाध्यापक और 39 शिक्षकों सहित 52 का रोका गया वेतन


माह मार्च की निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल-11 & 12 की लिंक, Join

मॉड्यूल-11  “शिक्षण, अधिगम,मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी ICT” की प्रश्रोत्तरी का हल।

मॉड्यूल-12 “बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण” की प्रश्नोत्तरी का हल।

राबर्ट्सगंज:- उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh विधानसभा चुनाव Election 2022 की तैयारियों के बीच बड़ी कार्रवाई की खबर आ रही है । जिले के छह प्रधानाध्यापकों , 39 शिक्षकों teachers सहित दरअसल , महीने भर पहले मंडलीय उप शिक्षा निदेशक , मिर्जापुर की तरफ से जिले के बेसिक परिषदीय विद्यालयों parishadiya vidyalaya के निरीक्षण के दौरान ये सभी गैरहाजिर थे ।

औचक निरीक्षण के दौरान विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए प्रधानाध्यापकों , सहायक अध्यापकों , शिक्षामित्रों , अनुचरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है । महज चार ब्लॉक करमा , राबटर्सगंज , चतरा और नगवां ब्लॉक में प्रधानाध्यापक सहित 52 के नदारद होने की बात सामने आई थी।

एक महीने बाद लिया एक्शन

मंडलीय उप शिक्षा Shiksha निदेशक भी निरीक्षण के दौरान तब हैरत में पड़ गए थे , जब कुछ विद्यालयों school के तो सभी स्टाफ गायब मिले । हालांकि , निरीक्षण के एक महीने बाद अब जाकर कार्रवाई सामने आई है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA हरिवंश की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आदेश में छह प्रधानाध्यापक , 39 शिक्षक , 4 शिक्षामित्र और 3 अनुचरों के अनुपस्थित रहने वाले दिन का वेतन रोका गया है । संबंधितों से गैरहाजिरी के बाबत जवाब भी तलब किया गया है । उधर , शिक्षकों teachers की तरफ से इस आदेश पर सवाल उठाए गए हैं ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button