हादसा: कौशाम्बी प्राथमिक विद्यालय के हैंडपंप में उतरे करंट से मासूम बच्ची की मौत
प्रयागराज स्थानीय कोतवाली के अडहरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के हैंडपंप में उतरे करंट की चपेट में आने से मासूम बच्ची की मौत हो गई। सूचना के बाद सदर एसडीएम, बीएसए के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्ची की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम है।
अड़हरा गांव में प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र अगल-बगल चलते हैं। बुधवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गांव के अमर सिंह की पत्नी अपनी ढाई वर्षीय बेटी हनी को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र गई थी। वह पोषाहर के बारे में जानकारी कर रही थी कि इसी बीच हनी खेलते हुए प्राइमरी स्कूल के हैंडपंप में पानी पीने चली गई। हैंडपंप में लगे सबमर्सिबल को छूते ही वह करंट की चपेट में आ गई।हनी की तड़पता देख शिक्षकों के साथ ही मौके पर मौजूद अन्य लोग भागकर पहुंचे और बच्ची को उठाया। गंभीर हालत में लोग बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल जा रहे थे लेकिन, रास्ते में ही उसकी सांसें थम गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते ही परिजन बिलख पड़े। प्राइमरी स्कूल परिसर में बच्ची के मौत की खबर से प्रशासनिक गलियारे में खलबली मच गई।
अधिकारी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही एसडीएम सदर प्रखर उत्तम, बीएसए प्रकाश सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पंचनामा भरकर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इकलौती बेटी की मौत से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एसडीएम ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली गई। मामले में बिजली विभाग के एसडीओ से पीड़ित परिवार को विद्युत हादसे के तहत मिलने वाला मुआवजा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है।
तीन दिन पहले कराया गया था ठीक
हैंडपंप में लगे सबमर्सिबल में करंट उतरने की शिकायत थी। हेडमास्टर ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दे दी थी। अधिकारियों की जांच में पता चला कि ग्राम प्रधान ने तीन दिन पहले ही टेक्नीशियन बुलाकर समस्या ठीक करा दिया था।