Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

72,825 शिक्षक भर्ती की फीस वापसी को फिर मांगी सूचना


72,825 शिक्षक भर्ती की फीस वापसी को फिर मांगी सूचना

प्रयागराज: परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में एकेडमिक मेरिट के आधार पर 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए पांच दिसंबर 2012 को जारी विज्ञापन के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की फीस वापसी के लिए फिर से सूचना मांगी से गई है । हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर होने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने प्रयागराज , संत r रविदासनगर , कौशाम्बी , बदायूं , शाहजहांपुर , सीतापुर , चंदौली , मीरजापुर , सोनभद्र व महोबा के डायट प्राचार्य व बीएसए से याचिकाकर्ताओं के आवेदन शुल्क संबंधी जानकारी देने को कहा है ।

पहली बार 13 नवंबर 2011 को आयोजित टीईटी में धांधली के आरोप लगने के बाद मार्च 2012 में सत्ता में आई सपा सरकार ने टीईटी मेरिट की बजाय एकेडमिक रिकॉर्ड पर भर्ती का निर्णय लिया था । अभ्यर्थियों से प्रत्येक जिले के लिए 500-500 रुपये फीस ली गई थी । सरकार को शुल्क के रूप में लगभग 290 करोड़ रुपये मिले थे । एक – एक अभ्यर्थी ने 37.5 हजार रुपये तक खर्च किए थे । हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टीईटी मेरिट पर भर्ती हुई । एकेडमिक रिकॉर्ड के आधार पर न तो भर्ती हुई और न ही अभ्यर्थियों की फीस वापस हुई ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version