अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले मामले में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से कोर्ट ने मांगी जानकारी
हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्राइमरी स्कूल अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले की मांग में दाखिल याचिका पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज से दस दिन में जानकारी मांगी है। याचिका की अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी।
यह आदेश न्यायमूर्ति विकास बुधवार ने लोकेश पति त्रिपाठी व 182 अन्य अध्यापकों की याचिका पर दिया है। याचिका सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, सोनभद्र के प्राइमरी स्कूल के अध्यापकों ने दायर की है। इनका कहना है कि बेसिक शिक्षा (अध्यापक सेवा) नियमावली 1981 के नियम 21 के तहत याचियों को अंतर्जनपदीय तबादला पाने का अधिकार है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आने के बाद बेहतर स्थिति हो गई है।
राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा निदेशक, लखनऊ व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज को शिकायत निवारण समिति गठित करने का आदेश दिया है। गठित समिति की बैठक भी हुई किंतु कोई निर्णय नहीं हो सका। इसलिए तबादले पर निर्णय लेने का निर्देश दिया जाए।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat