Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में हो रही है बिना परीक्षा भर्ती, क्या आपने कर दिया है आवेदन, जानिए क्या है पूरी जानकारी…..


 Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में हो रही है बिना परीक्षा भर्ती, क्या आपने कर दिया है आवेदन, जानिए क्या है पूरी जानकारी…..

भारतीय सेना ने तकनीकी ग्रेजुएट पाठ्यक्रम TGC-134 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।  इस भर्ती के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

अगर आप भी देश सेवा का सपना देख रहे हैं और भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बता दें कि इन दिनों भारतीय सेना में युवाओं के लिए ढेरों भर्तियां निकली हैं। इसके लिए भारतीय सेना ने तकनीकी ग्रेजुएट पाठ्यक्रम TGC-134 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगेi हैं।  इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 29 पदों को भरा जाएगा। भारतीय सेना में स्थायी कमीशन के लिए भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), देहरादून के तहत सिविल / भवन निर्माण प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, यांत्रिक आदि के लिए रिक्तियां उपलब्ध हैं। बता दें कि इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी केवल अंतिम तिथि 15 सितंबर तक ही ऑनलाइन माध्यम से अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।



आवेदन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी  

भारतीय सेना द्वारा आयोजित की जा रही इस भर्ती में आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती में आवेदक को आयुसीमा में किसी तरह का कोई आरक्षण नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। 

किन-किन पदों में हो रही है भर्ती 

क्या है भर्ती की चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती में उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग प्रत्येक इंजीनियरिंग विषय / स्ट्रीम के लिए निर्धारित कटऑफ अंकों के आधार पर किया जाएगा। 


Exit mobile version