ख़बरों की ख़बर

विश्व में सबसे लंबे वक्त तक स्कूल बंदी में भारत तीसरे नंबर पर, 86% छोटे बच्चों ने पढ़ने की मौलिक क्षमता खो दी


पूरी दुनिया में सबसे लंबी अवधि तक चली स्कूल बंदी के आंकड़े बताते हैं कि भारत में 82 सप्ताह यानी 574 दिनों तक स्कूल बंद रहे। ठीक इतने ही दिन बोलीविया और नेपाल में भी स्कूल बंदी रही जबकि युगांडा में सबसे अधिक 83 सप्ताह तक स्कूल बंद रहे। भारत में करीब 20 सप्ताह तक पूरी तरह स्कूल बंद थे। जबकि बाकी सप्ताह आंशिक बंदी जारी रही।

यूनिसेफ की मुताबिक इन देशों में 17 फरवरी 2020 यानी महामारी के शुरुआती दौर से लेकर 21 अक्टूबर 2021 तक स्कूल बंदी चली

86% छोटे बच्चों ने पढ़ने की मौलिक क्षमता खो दी

देश में महामारी के 2 साल बाद भी छोटी कक्षाओं के लिए कई राज्यों में अभी ऑफलाइन कक्षाएं शुरू नहीं हो सकी है। इस स्थिति ने छोटे बच्चों की पढ़ाई की क्षमता पर सबसे अधिक असर डाला है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के एक अध्ययन से पता चला है कि लगभग 86% स्कूली बच्चों ने गणित में मौलिक क्षमता को दी है। मौलिक क्षमताओं का अर्थ कक्षा 1 से 6 तक के बच्चों के लिए संख्या को पहचानना, मूल जोड़ आदि शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक देश के करीब 21 करोड़ बच्चे जब दोबारा ढंग से पढ़ाई शुरू कर सकेंगे। तब तक वह पुराना पड़ा हुआ बहुत कुछ भूल चुके होंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button