Independence Day 2022: 75 वां या 76 वां स्वतंत्रता दिवस? इस खबर को पढ़कर दूर करें कन्फ्यूजन

Independence Day 2022 : 15 अगस्त , 2022 यानि कि अंग्रजों के 200 साल की गुलामी से आजादी की तारीख । पूरे देश में आज हर ओर तिरंगा पूरे शान से लहरा रहा है । आज पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लाल किले की प्राचीर से 83 मिनट का संबोधन दिया । इस संबोधन में उन्होंने अनुसंधान , नारी सम्मान , परिवारवाद , भ्रष्टाचार समेत विभिन्न मुद्दों पर बात की । हालांकि , कई लोगों को इस बात में कन्फ्यूजन है कि आज देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस है या 76 वां । आइए हम इस खबर में आपके इस कन्फ्यूजन को दूर करते हैं।

इस साल कौन सा स्वतंत्रता दिवस ?

कई लोगों क इस बात की कंफ्यूजन है कि यह कौन सा स्वतंत्रता दिवस है । हम आपको यह बता दें कि इस साल देश 76 वां स्वतंत्रता दिवस ही मना रहा है ।

क्यों हो रहा है ये कन्फ्यूजन ?

आम तौर पर यह कन्फ्यूजन देखने को मिलता नहीं है । लेकिन इस साल बताया जा रहा है कि देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है । यही कारण है कि लोग 75 या 76 में कन्फ्यूज हो रहे हैं ।

इस तरह से दूर करें कन्फ्यूजन:

हम इस साल कौन से नंबर का स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं , इसे जानने का सबसे आसान से तरीका ये है कि पहले स्वतंत्रता दिवस से कैलकुलेट करें । पहला स्वतंत्रता दिवस 1947 में हुआ । दसवां 1956 में इसी तरह देश ने 1956 में 10 वां , 1966 में 20 वां , 1996 में 50 वां , 2016 में 70 वां और 2021 में 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया । इस कैलकुलेशन के अनुसार देश आज अपना 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है ।

क्या बोले पीएम मोदी ?

पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से आने वाले 25 वर्षों के लिए पांच संकल्प दिलाया । उन्होंने कहा कि अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा , और वो पहला बड़ा संकल्प है विकसित भारत और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए । दूसरा प्रण है किसी भी कोने में हमारे मन के भीतर अगर गुलामी का एक भी अंश हो उसे किसी भी हालत में बचने नहीं देना । तीसरी प्रण शक्ति- हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए । चौथा प्रण है- एकता और एकजुटता … पांचवां प्रण है- नागरिकों का कर्तव्य , इसमें प्रधानमंत्री भी बाहर नहीं होता है , राष्ट्रपति भी बाहर नहीं है ।


Leave a Reply