Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

कम्पोजिट विद्यालय नाहिली में बीएसए के साथ अभद्रता यकायक नहीं, सुनियोजित थी


कम्पोजिट विद्यालय नाहिली में बीएसए के साथ अभद्रता यकायक नहीं, सुनियोजित थी

माह दिसम्बर की निष्ठा FLN 3.0 Module-05 & 06 की लिंक, एक क्लिक में Join करे

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 05 “UP_विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ” की हल प्रश्नोत्तरी

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 06 “UP_बुनियादी भाषा और साक्षरता” की हल प्रश्नोत्तरी

मैनपुरी:- बीएसए के साथ अभद्रता मामले की प्रशासन को जांच कराकर कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे माहौल के बीच शिक्षक कैसे दायित्व निभाएंगे इस बात पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति बेसिक शिक्षा एसोसिएशन की बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने कही बुध विहार आजाद नगर में जिलाध्यक्ष सुधीर कठेरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह मंडल अध्यक्ष रूपकिशोर जिला महामंत्री महेंद्र भारती ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग रखी इस दौरान विनोद गौतम, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, धर्मेंद्र कठेरिया, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, कमल प्रभाकर, प्रदीप चक, नीतू सिंह, धीरज कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

नाहिली कमपोजिट विद्यालय में वैसे तो काफी दिनों से विवाद चल रहा था। मिड डे मील और अन्य सुविधाओं पर शिक्षक राजेश मुखर था तो संबंध शिक्षिका निशंका जैन उस पर बच्चों को खेल आदि गतिविधियों से रोकने का आरोप लगा रही थी। 2 दिसंबर को भी विवाद हुआ ज 3 दिसंबर को बढ़ा तो एसडीएम आदि अधिकारी आए। इसके बाद 6 दिसंबर को यह विवाद फूट पड़ा। सोमवार रात्रि को और थाने में शिक्षकों और छात्र छात्राओं की बात सुनकर मामले का निस्तारण कराते डीएम अविनाश कृष्ण सिंह साथ में एसपी अशोक कुमार राय।

इन पर हुई कार्यवाई

आधी रात बाद हुई कार्रवाई में कमपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक रुबीना इजहार को घिरोर कस्बा के पूर्व माध्यमिक स्कूल और शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह को नगला बाज स्थानांतरित किया गया है। सम्बद्धीकरण पर चल रही शिक्षिका निशंका जैन को हटाकर उनके मूल विद्यालय नगला आशा कलहोर पंचा भेजा गया है।


Exit mobile version