परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के मानदेय में हुई ₹2000  एवं रसोईयों के मानदेय में ₹500 की वृद्धि साथ ही रसोईयों को दी जाएगी ड्रेस, जानिए… अब इनको इतना मिलेगा मानदेय

लखनऊ:- आज दिनांक: 29/12/2021 को पूर्वाह्न 10:00 बजे यूट्यूब लाइव के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रसोईयों तथा अंशकालिक अनुदेशकों से संवाद किया।

अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय में ₹2000 एवं रसोईयों के मानदेय में ₹500 की हुई वृद्धि।

रसोईयों को 2-2 ड्रेस की साड़ी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय 2000 बढ़ाकर ₹7000 से ₹9000 कर दिया गया है।  तथा रसोईयों के मानदेय में 500 रुपये वृद्धि और 2-2 ड्रेस की साड़ी दी जाएगी।

आपको बता दे कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 27,586 अंशकालिक अनुदेशकों  को लगभग ₹7000 मानदेय दिया जाता है। और 3.5 लाख रसोईयों को अभी 1500 रुपये मानदेय दिया जाता है। इसमें 1000 रुपये केन्द्र सरकार और 500 रुपये राज्य सरकार देती है।

रसोईयों को 2-2 ड्रेस की साड़ी दी जाएगी।

अनुदेशकों के मानदेय में हुई ₹2000 की वृद्धि

साढे 4 साल में बदली तस्वीर-CM

स्कूलों का लोकार्पण, शिलान्यास।

स्कूलों में सुविधाएं बढ़ा रहे हैं-CM

छात्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर।

54 लाख छात्र जुड़े।


Leave a Reply