Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

ITR REFUND || डेढ़ करोड़ लोगों के खाते में आया ITR रिफंड का पैसा, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस


डेढ़ करोड़ लोगों के खाते में आया ITR रिफंड का पैसा, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

◆ आपको सबसे पहले आयकर विभाग की साइट http://www.incometax.gov.in पर जाना होगा,

◆ फिर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा.

◆ उसके बाद ई-फाइल ऑप्शन में जाना होगा

◆ ई फाईल ऑप्शन में आपको इनकम टैक्स रिटर्न्स को सेलेक्ट करना होगा.

◆ आगे आईटीआर का स्टेटस दिखाई देने लगेगा और आपको टैक्स रिफंड जारी होने की तारीख …

◆ इसके साथ ही यह भी पता चलेगा कि आपको कितनी रकम मिलने वाली है,

◆ चेक कर लें, कहीं गलत तो नहीं बैंक अकाउंट

◆ रिफंड अटकने के मामलों में एक बड़ा कारण बैंक खाते के डिटेल्स में गलती है.

◆ बैंक अकाउंट का पैन कार्ड से लिंक होना भी जरूरी है।


Exit mobile version